राउमावि एवं राप्रावि मोटाहल्दू में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस-

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोटाहल्दू में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई गई। ग्राम पंचायत खड़कपुर के ग्राम प्रधान शंकर जोशी व विद्यालय की अध्यापिक/अध्यापिकाओं, छात्र-छात्राओं ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विद्यालय में बच्चों ने अनेकानेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार ईश्वरी दत्त भट्ट को शिक्षक पीसी देवराड़ी ने बैच लगाकर सम्मानित किया।

ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी लोगों का परम दायित्व है कि आजादी के इस अमृत महोत्सव के साथ-साथ विद्यालय में छात्र संख्या बड़े इसके लिए सामूहिक रूप से प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह निजी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के अभिभावक अधिक रुख कर रहे हैं, हमें यह प्रयास करना होगा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर क्षेत्र के लोगों में में एक विश्वास पैदा हो कि राजकीय विद्यालयों में शिक्षा की कमी नहीं है। उन्होंने अध्यापकों से निवेदन किया कि वह विद्यालय को एक आदर्श रूप में प्रस्तुत करने के लिए आपके साथ खड़े हैं। इस पर विद्यालय के अध्यापकों ने सहमति व्यक्ति की और ग्राम प्रधान जोशी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य विद्या प्रसाद, सहायक अध्यापक जीवन सिंह खत्री, दीपा अधिकारी, पीसी देवरानी, ज्योति द्विवेदी, हेमलता जोशी, प्रधानाध्यापक रीता बेलवाल, प्रदीप, हेमलता नेगी के अलावा तमाम छात्र-छात्राएं व अध्यापक मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119