सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने काला दिवस मनाया, सरकार के खिलाफ नारेबाजी
सहारनपुर:-भारतीय किसान यूनियन का दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानून में बदलाव को लेकर आंदोलन जारी है इस आंदोलन को 6 माह बीत गए अभी तक सरकार ने आंदोलन समाप्त कराने के लिए ऐसी कोई घोषणा नहीं की जिससे किसानों के बीच उत्पन्न हुए मतभेद समाप्त हो सके। किसान सरकार की नीतियों से खफा हैं आज इस आंदोलन को 6 माह पूरे हो गए, इस अवसर पर मुजफ्फराबाद ब्लॉक अध्यक्ष बबली काम्बोज के नेतृत्व में किसानों ने ब्लॉक कार्यालय पर इकट्ठा होकर काला दिवस मनाया और सरकार के खिलाफ किसान विरोधी होने के नारे लगाए।
भारतीय किसान यूनियन के मुजफ्फराबाद ब्लॉक अध्यक्ष बबली काम्बोज के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक किसान मनोहरपुर स्थित ब्लाक कार्यालय पर इकट्ठा हुए और हाथो में काले झंडे लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए, इस दौरान मुख्य रूप से किसान नेता राजकुमार राणा, मास्टर देवेंद्र काम्बोज, बिरम सिंह राठौर, डॉक्टर रणधीर सैनी, रागीब अली, राजीव कुमार, राकेश कुमार, तनवीर, असलम, अंकित कुमार, नरेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह, गुफरान, सरदार कुलवंत सिंह, संजय काम्बोज, हेमराज सिंह, सतीश कुमार आदि इस कार्यक्रम में शामिल रहे।
रिपोर्ट – पुरुषोत्तम शर्मा
“राष्ट्रीय सहारा” हिन्दी दैनिक
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com