ग्राफिक एरा, हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में भारतीय नौ सेना का कुश्ती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

खबर शेयर करें

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में भारतीय नौसेना द्वारा दिनांक 29-जून-2024 से 05 अगस्त-2024 तक हाई एल्टीट्यूड कुश्ती प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण में अधिकाशं अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। नौ सेना द्वारा 60 से अधिक खिलाड़ियों को एक साथ कुश्ती की ट्रेनिंग दी जा रही है।


इस ट्रेनिंग कैम्प में रियो ओलम्पिक 2016 और एशियन गेम्स-2014, 2018 एवं इन्डोर एशियन गेम्स-2017 एवं कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के स्वर्ण पदक विजेता, अन्डर-23 विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के कांस्य पदक विजेता एवं पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ी व कोच ने भाग लिया। इस कैम्प को ओलंपिक, एशियन गेम्स व विभिन्न विश्व व एशियन प्रतियोगिताओं में भारतीय कुश्ती टीम के चीफ कोच रहे कोच कुलदीप सिंह, सुरेश कुमार व अन्य कोच खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़ी खबर...आज से दस दिनों के लिए क्वारब से फिर यातायात बंद


इस प्रशिक्षण शिविर में संदीप तोमर जिन्होंने ओलम्पिक गेम 2016 में प्रतिभागी रहे, इंडोर एशियन गेम 2017 में ओलम्पियन एवं एशियन चैम्पियन व नवीन एशियन गेम सिल्वर पदक विजेता एवं कॉमनवेल्थ विजेता तथा कामनवेल्थ गेम्स 2022 के गोल्ड मेडलिस्ट व विश्व प्रतियोगिता के कांस्य पदक विजेता नवीन जैसे खिलाड़ी इस शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर में जूनियर विश्व प्रतियोगिता रजत पदक विजेता, एशियन मैडिलिस्ट, कॉमनवैल्थ चैम्पियन एवं अनेक अन्र्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान प्रतिभाग कर रहे हैं इनमें संजीत, विजय, नीरज, पुष्पेन्दर सिंह, संजय, सोनू, सुमित, यशबीर मलिक व नवीन प्रतिभाग कर रहे हैं।
भारतीय नौसेना के खेल कंट्रोल बोर्ड के सचिव कैप्टन विजय कुमार और संयुक्त सचिव कैप्टन मृदुल साह ने ग्राफिक एरा हिल यूनिर्सिटी, भीमताल परिसर में चल रहे प्रशिक्षण कैम्प में ग्राफिक एरा द्वारा दी गई सुविधाओं के लिए ग्राफिक एरा परिवार का आभार व्यक्त किया, एवं उन्होने बताया कि यहाँ का वातावरण खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए अनुकूल है, भविष्य में ये प्रशिक्षणार्थी देश के लिए पदक जीत सकते हैं, जिसमें पैटी ऑफीसर नवीन ने 74 कि०ग्रा० भार वर्ग में कॉमनवैल्थ-2022 बीरमीघंम (इग्लैन्ड) में प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक हासिल किया तथा चीफ पैटी ऑफीसर रितिका पेरिस ओलंपिक 2024 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी एवं कुलदीप सिंह रितिका के व्यक्तिगत कोच के तौर पर पेरिस ओलंपिक में भाग लेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला सुरक्षा को लेकर डीएम वंदना सख्त -विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की


इस अवसर में ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रो० डॉ० कमल घनशाला ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को आगे आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी तथा खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन किया। परिसर के निदेशक कर्नल प्रो० अनिल कुमार नायर से०नि० के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण शिविर में जरूरत के अनुसार सभी सुविधायें उपलब्ध करवायी गई हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119