गंगोलीहाट के इंद्र सिंह बोहरा का हृदय गति रुकने से निधन

खबर शेयर करें


30 जून को सेवानिवृत होने वाले थे
बोहरा, आज हुआ अंतिम संस्कार
, गंगोलीहाट में शोक की लहर


कविता रावल
गंगोलीहाट के हनेरा गांव निवासी इंद्र सिंह बोहरा उम्र 59 वर्ष पुत्र दीवान सिंह बोहरा का रविवार को ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया । उनको परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट लेकर आए जहां डाक्टर ने बोहरा को मृत घोषित कर दिया । वही थाना प्रभारी मंगल सिंह ने शव का पंचनामा भरने की कार्यवाही पूर्ण की । वही गंगोलीहाट के विधायक फकीर राम टम्टा की पहल पर मृतक का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट में बेरीनाग के डाक्टर संदीप ने किया । इस दौरान बोहरा के अंतिम दर्शनों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट में लोगों का तांता लगा रहा । बोहरा के निधन से परिवार में कोहराम मच गया । बोहरा पी डब्लू डी विभाग खंड बेरीनाग में वर्क एजेंट के पद पर कार्यरत थे और 30 जून को सेवानिवृत होने वाले थे । बोहरा प्रकृति प्रेमी थे उनका फूलों से गहरा लगाव था उन्होंने सैकड़ों प्रजाति के फूलों को जैविक विधि से अपने बगीचे में संजोया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक -कहा, आरोपी होने या दोषी ठहराए जाने पर भी घर तोडना सही नहीं

उनके दो पुत्र संजय बोहरा व विजय बोहरा हैं दोनो का विवाह हो गया है और भरा पूरा परिवार है । बड़ा पुत्र संजय बोहरा गंगोलीहाट में व्यापार करते हैं तो छोटा पुत्र विजय बोहरा दिल्ली में प्रायवेट जॉब करता है । सोमवार को तल्ला सेराघाट के सरयू घाट पर बोहरा की चिता को दोनों पुत्रों ने मुखाग्नि दी इस दौरान वहा लोगों की आंखें नम हो गई । शोक ब्यक्त करने वालों में विधायक फकीर राम टम्टा , पी डब्लू डी विभाग के अधिशासी अभियंता राकेश प्रसाद नैथानी , कनिष्ठ अभियंता संजय कनवाल, किशोर बंगारी , प्रदीप जोशी ,सहायक अभियंता संजीव भट्ट , चंद्र सिंह भंडारी , दान सिंह , पूरन सिंह , बहादुर सिंह , व्यापारियों , तथा कांग्रेस ब्लॉक व नगर कार्यकारिणी , व प्रकृति प्रेमियों सहित गंगोलीहाट क्षेत्र की जनता ने गहरा शोक प्रकट किया है ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119