बीरशिवा विद्यालय में अग्निशमन जागरूकता कार्यशाला आयोजित –बच्चों को दी गई आग से बचाव और अग्निशमन यंत्र के प्रयोग की जानकारी

चौखुटिया। बीरशिवा विद्यालय चौखुटिया में बुधवार को अग्निशमन सुरक्षा को लेकर एक विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उत्तम सिंह रावत ने बच्चों को आग से सुरक्षा, आपदा की स्थिति में सही निर्णय लेने और अग्निशामक यंत्र के प्रयोग की व्यावहारिक जानकारी दी। कार्यशाला की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य एके शर्मा ने स्वागत भाषण के साथ की। उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल अकादमिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन रक्षक सुरक्षा कौशल भी सिखाना आज की आवश्यकता है।

अग्निशमन अधिकारी रावत ने बच्चों को सरल भाषा में बताया कि आग लगने की स्थिति में घबराना नहीं चाहिए, बल्कि शांत दिमाग से तय प्रक्रियाओं का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि आग लगने पर क्या करें और क्या न करें। कैसे जल्दी निकासी करनी चाहिए, किस प्रकार अग्निशामक यंत्र का सही समय और जगह पर उपयोग किया जाता है। गैस सिलेंडर, बिजली से लगी आग या किचन फायर जैसी अलग-अलग परिस्थितियों में कैसे निपटें इस पर जानकारी दी गई। बच्चों ने अग्निशामक यंत्र चलाने का अभ्यास भी किया और कई सवाल पूछकर जागरूकता का परिचय दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य एके शर्मा ने बच्चों को यह संदेश दिया कि सतर्कता ही सुरक्षा की पहली सीढ़ी है। आग से डरने की नहीं, समझदारी से निपटने की जरूरत है। इस कार्यशाला में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने इस कार्यशाला को ज्ञानवर्धक और उपयोगी बताया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com