महिलाओं को प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना के संबंध में दी जानकारी


मोटाहल्दू (नैनीताल )। ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया में पूर्व प्रधान एवं प्रशासक रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों ने स्थानीय महिलाओं को प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

भारतीय जीवन बीमा निगम की विकास अधिकारी मेघा चतुर्वेदी ने बताया कि भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से महिलाएं स्वरोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं, उन्होंने महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर स्वरोजगार करने एवं आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार के लिए एक अच्छा भविष्य तलाशने को प्रोत्साहित किया।
बीमा सलाहकार अंजू पंत ने उपस्थित महिलाओं से कहा कि प्रधानमंत्री की बीमा सखी योजना से जुड़कर एक अच्छा आय अर्जित कर सकते हैं, जिससे आने वाले समय में वह स्वयं आत्मनिर्भर बनेंगे तथा अपने परिवार की आय बढ़ाने में भी मददगार साबित होंगे। इस दौरान कई महिलाओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और स्वरोजगार अपनाने में रुचि दिखाई। इस दौरान नेहा जोशी, पूजा पांडे, हेमा फुलारा, मंजू धोनी, इंदिरा पांडे, प्रीति पांडे, गोदावरी पाठक, सुनीता भट्ट, पुष्पा तिवारी के अलावा कई महिलाएं मौजूद रहीं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com