नये जल संयोजनों पर तत्काल रोक लगाए जल संस्थान : डीएम

खबर शेयर करें

नैनीताल। जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने पानी की किल्लत को देखते हुए जल संस्थान के अधिकारियों को नये जल संयोजनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को कहा है।   जिलाधिकारी ने भवन निर्माण हेतु पूर्व में स्वीकृत जल संयोजनों को भी प्रतिबन्धित करने के निर्देश दिए हैं। वाहन सर्विस सेन्टरों पर वाहनों की धुलाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने और ड्राई वाश की अनुमति देने को कहा है। इन प्रयोजन हेतु पानी का उपयोग किये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही के साथ जल संयोजन विच्छेदित करने के निर्देश दिए हैं।

सर्विस कनेक्शन में टुल्लू पम्प का प्रयोग प्रतिबन्धित रहेगा। ऐसा पाये जाने पर टुल्लू पम्प जब्त कर जल संयोजन काटने की कार्यवाही की जाएगी। पेयजल का उपयोग सिंचाई, धुलाई आदि कार्यों में प्रतिबन्धित रहेगा। इसके अतिरिक्त छत की टंकियों से पानी गिरता पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही एवं जल संयोजन विच्छेदित कर दिया जाए। कहा कि मुख्य वितरण पाइप लाइनों में लीकेज परिलक्षित होने की दशा में लीकेजों को तत्काल बन्द करवाया जाये। किसी भी पेयजल लाइन में लीकेज पाया जाता है तो जल संस्थान के संबन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119