अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधियों को देश के विभिन्न क्षेंत्रो से किया गिरफ्तार-

खबर शेयर करें

द्वाराहाट निवासी व्यक्ति के खाते से की थी 12 लाख की धोखाधड़ी

अल्मोड़ा 03 फरवरी । पुलिस के गत दिनों द्वाराहाट निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते साइबर धोखाधड़ी के जरिए 12 लाख रुपयों की धनराशि गायब करने के आरोप में तीन आरोपियों को दिल्ली, सम्भल व गजरौला से गिरफ्तार किया हैं। साइबर ठगों ने प्रभावित के आधार कार्ड के जरिए सिम प्राप्त कर एसबीआई का यूनो एप डाउनलोड कर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रमेश चन्द्र पुत्र शिवदत्त निवासी ग्राम च्याली पोस्ट छानागोलू थाना द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा ने थाना द्वाराहाट में साईबर धोखाधड़ी सम्बन्धित तहरीर दी गयी जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि उनके बैक खाते से 10.01.2022 से 19.01.2022 तक लगभग 12 लाख रुपये की धनराशि अलग-अलग खातों में उनके बिना संज्ञान के ट्रास्सफर हुई हैं। जिसके बाद द्वाराहाट थाना में मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के सुपुर्द की गई। अभियोग के अनावरण हेतु एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/साईबर ओशिन जोशी व साईबर सैल अल्मोड़ा द्वारा वादी के एसबीआई बैंक खाते के ट्रांन्सजेक्शन / बैंक खाते से लिंक मोबाईल नम्बर / डाटा का गहनता से विश्लेषण कर पाया गया कि वादी का कूटरचित आधार कार्ड दिखाकर सिम के नम्बर को सम्भल में दिखाकर सिमैक्स के जरिये वोडाफोन रिटेल स्टोर से खरीदा गया। जिसके बाद यूनो एप्प एसबीआई डाउनलोड कर इस धोखाधडी को अंजाम देते हुए खाते से निकाली गयी लगभग 12 लाख की धनराशि अलग-अलग खातों में ट्रान्सफर की गयी है, के सम्बन्ध में सम्बन्धि एजेन्सी से जानकारी की गयी। जिसमें आवश्यक कार्रवाई हेतु 04 टीमें कोतवाली रानीखेत, थाना लमगड़ा और एसओजी से नियुक्त की गयी। साईबर सैल टीम द्वारा लगातार डाटा/लोकेशन उपलब्ध कराया गया। जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा द्वारा लोकेशन के आधार पर तीनों साईबर अपराधियों धीरज कुमार पुत्र विजय पाल सिंह निवासी अहरोला तेजवन थाना गजरौला जिला अमरोहा यूपी, विशेष शर्मा पुत्र नरेश शर्मा निवासी पंचशील कॉलोनी चंदोसी यूपी व रोविन ठाकुर पुत्र फोनी ठाकुर निवासी पच्चीसफुटा रोड़ गौतमबुद्ध नगर नोयडा सैक्टर 63 दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  काशीपुर में महिला अधिवक्ता ने फांसी लगाकर जान दी

अल्मोड़ा पुलिस ने जनता से अपील कि वे विभिन्न मोबाईल कम्पनियों से सिम के एक्टीवेट होने एवं डिएक्टिवेट होने सम्बन्धी मैसेज प्राप्त होने पर उन पर ध्यान दें, एवं बैंक से लिंक मोबाईल सिम के डिएक्टीवेट होने पर मोबाईल सिम कम्पनी के वैध कस्टूमर केयर नम्बर को तत्काल सूचित करें, जिससे बैंक में लिंक मोबाइल सिम से होने वाली धोखाधड़ी से बचा जा सकें। किसी भी प्रकार के साईबर अपराध/फ्रांड का अंदेशा होने पर ट्रोल फ्री न० 1930 पर तुरन्त सूचना दें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119