प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के आदेश जारी
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की मंजूरी के बाद वित्त विभाग ने प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए में चार प्रतिशत बढोत्तरी का आदेश कर दिया। इसके साथ ही कार्मिकों का डीए 42 से बढकर 46 प्रतिशत हो गया है। डीए के एरियर का भुगतान नकद किया जाएगा। यह राशि कार्मिकों के बैँक खातों में भेजी जाएगी। अपर सचिव-वित्त गंगा प्रसाद ने डीए वृद्धि के आदेश जारी किए।
एक जनवरी से महंगाई भत्ते का भुगतान वेतन के साथ ही किया जाएगा। लेकिन अंशदायी पेंशन वाले कर्मचारी का तय पेंशन अंशदान नियोक्ता के अंश के साथ नई पेंशन योजना के खाते में जमा होगा। बाकी धन नकद वेतन के साथ भुगतान होगा। दूसरी तरफ, सिविल-पारिवारिक पेंशनर की पेंशन में भी डीए बढोत्तरी के आदेश कर दिए गए। ये वो पेंशनर होंगे, जिनकी पेंशन सातवें वेतन आयोग की संस्तुति के तहत पुनरीक्षित हुई है। कर्मचारी संगठनों ने डीए के आदेश के लिए सरकार का आभार जताया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com