ऐसे भी आती है मौत, जिस अस्पताल में इलाज करवा रहे थे वहां फटा वेंटिलेटर, 2 मरीजों ने गंवाई जान
लखनऊ। संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में सोमवार को भीषण हादसा हो गया। यहां ऑपरेशन थियेटर में सोमवार को वेंटिलेटर फट गया जिससे आग लग गई। इस हादसे में दो मरीजों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के ओटी एक में अपराह्न 12.40 पर मॉनिटर में स्पॉर्क होने के कारण आग लग गई और पहले वर्क स्टेशन और फिर पूरी ओटी में फैल गई।
ओटी में धुआं भर जाने से एक महिला रोगी, जिसकी एन्डोसर्जरी ओ टी में सर्जरी चल रही थी व एक बच्चे को जिसकी ह्रदय की सर्जरी हो रही थी की मौत हो गई। हालांकि, इस दौरान अन्य मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। पीजीआई में लगी आग की घटना का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पीजीआई की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आग किन वजहों से लगी है, उन सभी बिंदुओं पर बिंदुवार जांच की जाएगी। डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रमुख सचिव को तत्काल मौके पर जाने के लिए कहा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com