आईटीबीपी के हवलदार की हार्ट अटैक से मौत -सोमवार को सैन्य सम्मान के साथ सरयू तट पर हुआ अंतिम संस्कार

बागेश्वर। आईटीबीपी के हवलदार की हार्ट अटैक से रविवार को मौत हो गई। वर्तमान में वह तीन बटालियन बरेली में तैनात थे। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा। जिसके पश्चात सैन्य सम्मान के साथ सरयू तट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर उनके परिजनों, व सेना के अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
जाख- हड़बड़ा निवासी आईटीबीपी के हवलदार 54 वर्षीय नरेंद्र सिंह परिहार पुत्र दान सिंह परिहार की रविवार को दोपहर डेढ़ बजे हार्ट अटैक से मौत हो गई है। वह तीन बटालियन बरेली में तैनात थे। उनके पार्थिव शरीर को उनके बटालियन के इंस्पेक्टर हयात सिंह के नेतृत्व में सोमवार को उनके गांव लाया गया। जिसके पश्चात समस्त गांव वालों ने सम्मान के साथ अंतिम यात्रा निकाली।
यहां सरयू घाट पर उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके रिश्तेदार, गांव के लोग व जिल प्रशासन से कर्मचारी पहुंचे। सरयू तट पर आईटीवीपी के सैन्य टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी। जिसके पश्चात उनके बड़ा बेटा पंकज व छोटे बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। मृतक नरेंद्र का बड़ा बेटा सेना में जवान है, जबकि छोटा बेटा मर्चेंड नेवी में नौकरी करता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com