जागेश्वर : परचून की दुकान में शराब बेच रहा दुकानदार गिरफ्तार

खबर शेयर करें


अल्मोड़ा। दन्या पुलिस ने जागेश्वर में परचून की दुकान में शराब बेच रहे दुकानदार को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद पुलिस को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों व होटल, ढाबों, रेस्टोरेण्टों व दुकानों में अवैध रुप से शराब बेचने व पिलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गए हैं।

थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में दन्या पुलिस द्वारा मंगलवार को औचक चेकिंग के दौरान जागेश्वर में अभियुक्त प्रकाश चन्द्र भट्ट की परचून दुकान में कब्जे से 52 पव्वे पिकनिक मार्का अवैध देशी शराब बरामद हुई। अवैध शराब रखकर बेचने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना दन्या में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दन्या उपनिरीक्षक विजय सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल दान सिंह, पवन थ्वाल शामिल रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एम्स की देखरेख में बनेगी एसटीएच की कैथलैब -लैब निर्माण में करीब 10 करोड़ से ज्यादा की लागत आएगी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119