पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वर्गीय विधायक जसवंन्त सिंह बिष्ट-

खबर शेयर करें

राज्य आंदोलनकारी व संयुक्त प्रांन्त उत्तरप्रदेश के समय रानीखेत सीट से दो बार बिधायक रहे-

एस आर चंद्रा

भिकियासैण। स्याल्दे के तिमली निवासी जसवंन्त सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर उनको आज याद किया गया।
ब्लाक सभागार स्याल्दे में आयोजित एक कार्यक्रम मे क्षेत्र के लोगों ने आज उनको याद किया।
कार्यक्रम में आए अतिथियों ने स्वर्गीय जसवंन्त सिंह बिष्ट के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर
राज्य आंन्दोलन कारियों की एक फोटो प्रदर्शनी का भी अनावरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित सभा में सभी बक्ताओ ने कहा कि स्वर्गीय जसवंन्त सिंह बिष्ट का जंन्म स्याल्दे के तिमली गांव के एक अत्यंन्त साधारण परिवार में सन् 1929 को हुआ,
लेकिन बचपन से ही सामाजिक कार्यों में अभिरूचि के चलते 1944 में ग्वालियर में रोजगार की तलाश में जाने के कारण मजदूर यूनियन में सक्रिय हो गये, इसी दौरान जय प्रकाश नारायण के सान्निध्य में आने के कारण स्वर्गीर बिष्ट समाजवादी बिचार धारा से जुड गये
कुछ समय बाद घर लौटने पर
जसवंन्त सिंह बिष्ट गांव की राजनीति व सामाजिक कार्यों में संलग्न हो गये।
पहले 1955 में गांव के सरपंच व
1972 में स्लाल्दे ब्लाक के 15 सालों तक ब्लाक प्रमुख रहे।
1980 में उत्तरप्रदेश बिधान सभा के चुनाव में रानीखेत सीट से यूकेडी के टिकट पर चुनाव लडा तथा
उत्तरप्रदेश की बिधान सभा में यूकेडी के पहले विधायक बनने का गौरव मिला।
स्वर्गीय बिष्ट दो बार रानीखेत सीट से यूकेडी के बिधायक रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 15,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ़्तार


स्वर्गीय जसन्त सिंह बिष्ट की सादगी के किस्से आम लोगों में आज भी चर्चा में है,
जैसे स्वर्गीय बिष्ट जब पहली बार चुनाव का नामांकन करने अल्मोड़ा गये तो उनकी जेब में सिर्फ 6 रूपए थे
चुनाव के दोरान कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार के दौरान एक बोट एक नोट
का नारा प्रचलित रहा
इसके अलावा सूखी गालड़ फटी कोट जसू दा कै दियो बोट।
जैसे किस्से आज भी जन मानस के जुबान पर स्वर्गीय बिष्ट की सादगी की याद दिलाते हैं।
स्वर्गीय जसवंन्त सिंह बिष्ट ने राज्य निर्माण आन्दोलन में भी सक्रिय भूमिका रही
आज उनकी पुण्यतिथि पर
उपस्थित लोगों ने उनकी सादगी को याद करते हुए बिनम्र श्रद्धांजलि प्रदान की।
इस अवसर पर
बिधायक महेश जीना के प्रतिनिधि के तौर पर पूरन रजवार,
सल्ट के ब्लाक प्रमुख बिक्रम रावत,जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांन्ता रावत, प्रेम गिरी गोस्वामी, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कुंवर कठायत, राधारमण उप्रैती,जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार,हर्देश मैहरा, संजय पाल सिंह रजवार,प्रयाग दत्त शर्मा,कुंन्दन लाल,दर्शन जोशी,दिनेश मैहरा,कृपाल दत्त,मनोज नेगी, भूपेंद्र नेगी, के अलावा कार्यक्रम में
स्वर्गीय जसवंन्त सिंह बिष्ट के पोत्र एडबोकेट राकेश बिष्ट,पौत्र बधु रीना बिष्ट,भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य आंदोलनकारी पान सिंह रावत, व संचालन धनिष्ठा जोशी व राकेश बिष्ट ने किया
कार्यक्रम के दौरान लोक गायक चंन्दन मनराल व राजकीय इंटर कालेज व कन्या इंटर कालेज के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति व लोक गीतों से स्वर्गीय बिष्ट को श्रद्धांजति प्रदान की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119