चलती ट्रेन में महिला के बैग से लाखों के जेवर चोरी


हल्द्वानी। गूलरभोज से अपने बेटे के साथ बरेली को ट्रेन से सफर कर रही एक महिला के बैग से चलती ट्रेन में सोने के जेवरात चोरी कर लिए गए। जीआरपी काठगोदाम ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
संतोष नगर, गूलरभोज यूएसनगर निवासी अनिता ने तहरीर में बताया है कि वह रेलवे स्टेशन गूलरभोज से वह अपने बेटे के साथ ट्रेन संख्या 55308 (काशीपुर-कासगंज ) में बरेली को जा रही थी। उन्होंने अपना ट्रॉली बैग ऊपर बर्थ में रखा था और में कोच के दूसरी तरफ सीट पर बैठ गए थे। जैसे ही ट्रेन सिडकुल हॉल्ट पर पहुंची तो उन्होंने अपना बैग चेक किया। इसमें से सोने के दो हार, कान के एक जोड़े झुमके, हाथ के दो जोड़ी चूडियां, एक जोड़ा कंगन गायब मिले।
अज्ञात व्यक्ति ने उनके लाखों रुपये की जेवरात चोरी कर लिए। जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कोहली ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com