कैंची धाम गोलीकांड : मृतक के भाई की तहरीर पर रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज, आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

नैनीताल। कैंची धाम के पास स्थित किरौला रेस्टोरेंट में शुक्रवार रात हुई रहस्यमय गोलीकांड की घटना में मृतक आनंद सिंह शाही के भाई घनश्याम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक रमेश किरौला के खिलाफ धारा 105 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी रमेश किरौला ने भवाली थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात आनंद सिंह शाही रेस्टोरेंट में ठहरे हुए थे। इस दौरान रेस्टोरेंट स्वामी रमेश किरौला समेत चार अन्य लोग भी वहां मौजूद थे।
रेस्टोरेंट स्वामी की ओर से पहले दी गई जानकारी में बताया गया था कि आनंद उनकी लाइसेंसी बंदूक मांग रहा था। बंदूक नहीं देने पर छीनाझपटी के दौरान गोली चल गई, जिससे आनंद की मौके पर ही मौत हो गई थी।
हालांकि, मृतक के परिजनों ने इसे साजिशन हत्या करार देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।
एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर रेस्टोरेंट स्वामी रमेश किरौला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com