कालीगाड़ निवासी बीएसएफ के जवान वेद प्रकाश आर्या का हुआ अचानक एम्स दिल्ली में निधन

खबर शेयर करें

सैनिक सम्मान के साथ की अंत्येष्टि

एस आर चंद्रा

भिकियासैण (अल्मोड़ा)। विकासखण्ड सल्ट के अंतर्गत ग्राम पंचायत कालीगाड़ के निवासी सैनिक हवलदार वेद प्रकाश आर्या का अचानक तबियत बिगड़ने से विगत दिवस निधन हो गया। वेद प्रकाश बीएसएफ में हवलदार के पद पर महाराष्ट्र में तैनात थे। वहीं उनके कार्य स्थल पर उनका स्वास्थ अचानक खराब होने पर वहाँ से उन्हें तुरन्त ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली ले जाया गया,जहाँ ईलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मासूम बच्ची के पीछे दौड़ने वाले आरोपी युवक पर पोक्सो में मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश में चार टीमें लगाई


वहां से उनके पार्थिव शरीर को सैन्य वाहन से उनके पैतृक गाँव कालीगाड़ सल्ट में लाया गया। जहां बी.एस.एफ. सैनिकों, परिजनों व विभिन्न राजनैतिक संगठनों, व भारी संख्या में ग्रामीणों ने त्रिवेणी घाट महादेव पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अन्तिम सलामी दी, औरउनके पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन कर दिया। वेद प्रकाश की पत्नी, बच्चों व उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महाविद्यालय चुड़ियाला हरिद्वार में युवा संसद के अंतर्गत तरुण सभा का आयोजन


शहीद हवलदार वेद प्रकाश के घर में उनकी पत्नी के अलावा उनकी पुत्री लक्ष्मी 21 वर्ष, पुत्र रवि 18 वर्ष पुत्र गौरव 15 वर्ष है। अचानक इस दर्द भरी घटना से उनके परिवार के साथ- साथ पूरे क्षेत्र में शोक का मातम छाया हुआ है।
इधर उनके निधन पर शिल्पकार सेवा समिति भिकियासैण के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119