कश्मीरी युवाओं को नल दमयंती ताल कृषि फार्म का कराया भ्रमण
भीमताल। कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तृतीय दिवस में प्रतिभागियोंने प्रात:कालीन सत्र में राजकीय कृषि फार्म नल-दमयंतीताल कृषि फार्म का भ्रमण किया। तत्पश्चात उन्हें सातताल क्षेत्र का भ्रमण कराया गया। यहां पर प्रतिभागियों ने नौका विहार रैपिंग आदि साहसिक गतिविधियों का आनंद उठाया।
उसके उपरांत अतुल भंडारी जिला पर्यटन अधिकारी ने युवाओं को जनपद नैनीताल में आयोजित पर्यटन गतिविधियों की जानकारियां दीं। देवेंद्र सिंह कोटलिया लाइव कोच ने एंटरप्रेन्योरशिप एंड करियर काउंसलिंग पर पर युवाओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में अतिथियों का डॉल्बी तेवतिया जिला युवा अधिकारी ने आभार प्रकट किया। वहीं कार्यक्रम में सहयोग कर रहे अविनाश कुमार सिंह, योगेश कुमार, दिवाकर भाटी, हरगोविंद सिंह मेहरा एवं प्रवेश सिंह ने प्रतिभागियों का समय-समय पर मार्गदर्शन किया। वहीं प्रात:काल में स्थानीय मैदान में इंटर स्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com