एमबीपीजी कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाई कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। हिंदी विभाग तथा बी एड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर एन एस बनकोटी ने की तथा विशिष्ट अतिथि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के समन्वयक श्री भास्कर उप्रेती थे। छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रेमचंद से संबंधित कविता संस्मरण जीवनी उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य डॉक्टर बनकोटी ने मुंशी प्रेमचंद के आदर्शों को जीवन में अपनाने पर जोर दिया और सभी छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की ।
कार्यक्रम की संयोजक विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर प्रभा पंत ने सभी का स्वागत किया। श्री भास्कर उप्रेती ने उत्तराखंड के साहित्यकारों और उनके अनछुए पहलुओं पर सभी का ध्यान आकर्षित किया । प्रेमचंद के संबंध में पोस्टर के माध्यम से उन्होंने छात्र-छात्राओं से चर्चा की ,जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। डॉ चंद्रा खत्री ने प्रेमचंद की रचनाओं की चर्चा की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ शुभ्रा कांडपाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा नीलोफर अख्तर डॉ पुष्पा पंत डॉ रेनू रावत डॉ एन एस सिजवाली डॉ दीपा गोबाड़ी डॉ आशा हरबोला डॉ सुधीर नैनवाल डा जे.सी जोशी डॉ सी. एस नेगी, डॉ बिमला सिंह डॉ जयश्री भंडारी श्री पीयूष जोशी, शोधार्थी मुकेश, फरहीन, विजयलक्ष्मी, केवलानंद, सूरज, मीना, आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com