ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत 

खबर शेयर करें

बनबसा। ट्रेन की चपेट में आने से निवर्तमान पालिकाध्यक्ष की सास की दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार सुबह रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन क्रॉस करने के दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह मीना बाजार, बनबसा के निवर्तमान चेयरमैन रेनू अग्रवाल की सास 75 वर्षीय केसर देवी पत्नी स्व़ भागीरथ अग्रवाल घर से बाजार की ओर निकली थी। रेलवे फाटक बंद होने पर जल्दबाजी में केसर देवी ने फाटक के नीचे से रेलवे लाइन क्रॉस कर बाजार को निकलने का प्रयास किया। लेकिन तभी ठीक साढ़े नौ बजे टनकपुर को आ रही दौराई समर स्पेशल एक्सप्रेस संख्या 05098 की चपेट में बुजुर्ग महिला आ गई।

ट्रेन की तेज रफ्तार से छिटकते हुए बुजुर्ग महिला पटरी किनारे गिर गई। जीआरपी, आरपीएफ और बनबसा पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर महिला को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ़ आफताब आलम ने बताया कि महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले की मौत हो गई थी। बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वृद्ध महिला की मौत पर स्थानीय लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पनार की सरयू नदी में बही युवती का अभी तक नहीं लगा सुराग
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119