दिल्ली चुनाव : भाजपा की आंधी में केजरीवाल की हार

खबर शेयर करें

दिल्ली। दिल्ली चुनावों की मतगणना और परिणाम के रुझानों पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मीडिया के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की छवि खराब हुई है, वह पैसे और शराब के चक्कर में फंस गए। क्यों कि अन्ना आंदोलन से ही आम आदमी पार्टी की जमीन तैयार हुई थी और यह जमीन आठ फरवरी को आए चुनाव परिणामों के साथ दरक गई। 11 साल बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता से बुरी तरह से बाहर हो गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं चुनाव हार गए हैं। केजरीवाल की इस हार के साथ ही मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को छोड़कर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया सहित अधिकांश मंत्री तक अपनी सीट नहीं बचा पाए। 27 साल बाद भाजपा दिल्ली विजय कर चुकी है। इस आंधी में आप बुरी तरह से पराजित हुई है, जिसने पिछले एक दशक से अपनी छवि गढ़ी थी। जनता ने तब अपने को ठगा अनुभव किया जब केजरीवाल ने अपने लिए आलीशान शीशमहल पर 40 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि और कद इमानदारी और राजनीतिक शुचिता के मामले में अरविंद केजरीवाल से कहीं ऊंचा है। मोदी का प्रभाव भी जनता पर बहुत व्यापक है। परिणाम सामने हैं, 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119