खटीमा हादसा: 14 माह की मासूम की बाल्टी में डूबकर दर्दनाक मौत
खटीमा। ग्राम कंचनपुरी में सोमवार देर शाम दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां 14 माह की मासूम बच्ची सुमैया की पानी से भरी बाल्टी में डूबकर मौत हो गई। घटना से परिवार व आसपास के क्षेत्र में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, शानू की इकलौती पुत्री सुमैया घर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान खेलते-खेलते वह हैंडपंप के पास पहुंच गई, जहां पानी से भरी एक बाल्टी रखी हुई थी। बताया गया कि बाल्टी में रखे बर्तन को निकालने के प्रयास में मासूम संतुलन खो बैठी और सिर के बल पानी में गिर गई।
घटना के समय बच्ची की मां सबीना रसोई में खाना बनाने में व्यस्त थी। जब काफी देर तक सुमैया की आवाज नहीं आई तो उसने उसे खोजने की कोशिश की। नल के पास पहुंचने पर उसने देखा कि बच्ची बाल्टी में गिरी पड़ी है। मां की चीख सुनकर पिता शानू और पड़ोसी दौड़कर पहुंचे और तुरंत बच्ची को लेकर चिकित्सक के पास गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने सुमैया को मृत घोषित कर दिया।
सुमैया तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी, उससे बड़े भाई समर और सजर हैं। इकलौती बेटी की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी इस हृदय विदारक घटना से शोक का माहौल बना हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

चौकी उपद्रव प्रकरण: लापरवाही पर चौकी प्रभारी निलंबित
हत्या की कोशिश में दो आरोपियों को सात-सात साल की सजा