महिलाओं के लिए खुशखबरी… महिलाओं को सुरक्षित रखेगा गौराशक्ति एप, अपने फोन में करें डॉउनलोड

खबर शेयर करें

महिलाओं को एप पर रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश

हल्द्वानी। एसएसपी ने थाना कार्यालयों में नियुक्त महिला पुलिस अधिकारियों को ऑनलाइन गोष्ठी के माध्यम से उत्तराखंड पुलिस ऐप के बारे में जागरूक किया। उन्होंने डेस्क में आने वाली महिलाओं को गौराशक्ति एप पर रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए।


मंगलवार को पंकज भट्ट एसएसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों व थानों में नियुक्त सीसीटीएनएस महिला पुलिस कर्मियों के साथ ऑनलाइन गोष्ठी की। उन्होंने कहा कि सभी महिला पुलिस कर्मी अपने मोबाइल में उत्तराखंड पुलिस ऐप डाउनलोड कर गौरा शक्ति एप में शत-प्रतिशत पंजीकरण करें। उन्होंने कहा कि इस एप्लीकेशन के बारे में अपने मित्रों व परिजनों भी जागरूक करें।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पहले खाया जहर, फिर लटकी फंदे पर -अब घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती


 उन्होंने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले स्कूलों, कॉलेजों तथा जन जागरूकता सेमिनारों में महिला सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण सुविधाओं के बारे में अवश्य जागरूक करें। सीसीटीएनएस के अंतर्गत सिटीजन पोर्टल में ऑनलाइन किरायेदारों के सत्यापन कार्यवाही में भी तेजी लाएं। इस दौरान नितिन लोहनी सीओ ऑपरेशन ने सभी को उत्तराखंड पुलिस एप और गौरा शक्ति एप के बारे में जानकारी दी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119