पटेलनगर में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या
देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में एक घर में अकेले रह रही बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, कमलेश धवन (75) पटेलनगर के भंडारीबाग इलाके में अकेले रहती थीं। उनके पति की करीब दस साल पहले मौत हो चुकी है। महिला का एक बेटा और तीन बेटियां हैं। बेटे और बहू की भी मौत हो चुकी है। शनिवार सुबह उन्हें दून के बसंत विहार में रहने वाली बेटी विनीता ने कॉल किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।
काफी देर फोन करने के बाद विनीता को चिंता हुई तो उन्होंने घर के सामने टेलर की दुकान चलाने वाले शरीफ अहमद को मां का हाल जानने के लिए कहा। शरीफ ने गेट से आवाज लगाई तो घर के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उसने अंदर जाकर देखा तो महिला का खून से लतपथ शव घर की लॉबी में पड़ा था। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि संभवत: शुक्रवार रात महिला की हत्या की गई है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

ओखलकांडा में खेत में काम कर रहे ग्रामीण पर गुलदार का हमला, बाल-बाल बची जान
हल्द्वानी में “वन्दे मातरम् 150 वर्ष” का भव्य आयोजन -हजारों विद्यार्थियों ने किया सामूहिक गान