करंट से झुलसे लमगड़ा के युवक की सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में मौत


हल्द्वानी। अल्मोड़ा के लमगड़ा में करंट से झुलसे एक युवक की हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मूल रूप से ग्राम पतोड़ी लमगड़ा, अल्मोड़ा निवासी 33 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद पुत्र लीलाधर मजदूरी करता था।
पुलिस के मुताबिक रविवार को गांव के एक मंदिर में पूजा अर्चना थी, जिसमें शामिल होकर वह घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज बारिश के बीच वह एक बिजली के खंभे के नीचे रूक गया। यहां राजेंद्र का खंभे पर हाथ चला गया। जिसके बाद वह बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में परिजन राजेंद्र को उपचार के लिए एसटीएच लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राजेंद्र 80 प्रतिशत से अधिक झुलस चुका था। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com