जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम लाखों की ठगी, पुलिस मामले की कर रही जांच

खबर शेयर करें

काशीपुर। जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर ठगों ने एक महिला से लाखों रुपये हड़प लिए। पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी अर्चना ने कहा कि उसके पति जालम सिंह ने बरखेड़ा पांडे में एक जमीन खरीदने का सौदा किया था। जमीन का सौदा करने वालों ने 21 अक्तूबर 2022 को 35.50 लाख रुपये का चेक और 10 लाख रुपये नकद दिया। वहीं, 25.25 लाख का दूसरा चेक पारवारिक सदस्य बताते हुए एक अन्य के खाते में जमा कराया।

वहीं आरोपियों ने रजिस्ट्री करने वाले अधिवक्ता को 2.30 लाख का चेक स्टांप और रजिस्ट्री खर्च के लिये दिलवाए। इस चेक का भुगतान भी हो गया। कहा कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर भुगतान प्राप्त किया। बताया उसके पति ने मकान बनाने के लिये 38 लाख रुपये का लोन लिया था। आरोप लगाया कि उसकी जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई गई और आरोपियों ने लाखों की रकम हड़प ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बादल फटने से मोहान रामनगर क्षेत्र की सड़कें नदी में तब्दील, जहां-तहां फंसे लोग
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119