अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई 10 ट्रेक्टर ट्राली सीज-

खबर शेयर करें

सितारगंज। राजस्व विभाग की टीम ने 24 घंटे में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खनन क्षेत्र में छापेमारी कर एसडीएम और तहसीलदार ने 10 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई जारी हैराजस्व विभाग की टीम ने सिसौना गांव में मुख्य सड़क पर चेकिंग के दौरान दो ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा, इनमें 70 क्विंटल खनन सामग्री की अनुमति थी लेकिन ट्रॉली में करीब 150 क्विंटल ओवरलोड खनन सामग्री लदी थी. वहीं, जांच पाया गया कि एक ट्रॉली में नंबर प्लेट ही लगी थी और अन्य ट्रॉली के ऊपर दो नंबर प्लेट मिली. जिसके बाद दोनों वाहनों खनन अधिनियम के तहत जब्त कर लिया।

वहीं, राजस्व विभाग की कार्रवाई में बरुवाबाग में आठ ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी गयी हैं. सभी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज कर दिया गया है. अचानक प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बिंदुखत्ता में साइबर ठगों ने ग्रामीण के खाते से उड़ाए पांच लाख, मुकदमा दर्ज
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119