ग्रामोत्थान रीप परियोजना द्वारा वित्त पोषित हिलांस पहाड़ी स्टोर का शुभारंभ

खबर शेयर करें


हल्द्वानी। ग्राम्य विकास विभाग जनपद नैनीताल द्वारा संचालित ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (ग्रामोत्थान-रीप) असर अब दिखने लगा है। उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण का आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित हिमालय स्वायत्त सहकारिता गुजरौडा विकासखंड हल्द्वानी द्वारा ग्रामोत्थान – रीप परियोजना के वित्त सहयोग से समुदाय स्तरीय उधम हिलांस पहाडी स्टोर कुसमखेडा हल्द्वानी में खोला गया है।

हिलांस पहाडी स्टोर का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी श्री अशोक कुमार पान्डेय द्वारा किया गया जिसके बाद हिमालय सहकारिता द्वारा तैयार हिमालया राशन बैंग का मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लांचिंग की गयी हिमालया राशन बैंग में पहाड के शुद्व जैविक उत्पाद मोटे अनाज मल्टीग्रेन आटा, मडुवा आटा, झिगोरा चावल, लाल चावल, पहाडी मसाले, सिलबट्टा नमक, बद्वी गाय घी, पहाडी शहद, बुरांश हर्बल टी, ग्रीन टी सहित समस्त पहाडी खाद्य उत्पादों को विभिन्न शहरों तक पूहचाने का लक्ष्य है जिससे शहरों में निवास कर रहे लोगों को शुद्ध जैविक उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सके और उत्तराखंड के ग्रामीण महिला उधमियों की आय में वृद्धि हो सके।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  झोपड़ी में लगी आग से दहेज का सामान जला

कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान डा. सुरेश मठपाल, खन्ड विकास अधिकारी हल्द्वानी श्री तनवीर असगर, ग्राम विकास अधिकारी श्री संजय डबराल, सहायक प्रबंधक सेल्स, सहायक प्रबंधक KMIT, आजीविका समन्वयक मनोज भटट्, मूल्यांकन अनुसरण एवं वित्त सहायक सपना बिष्ट, ब्लॉक मिशन प्रबंधक जानकी सुयाल, बिजनेस प्रमोटर कृष्ण चन्द, सहकारिता अध्यक्षा विनीता आर्या, सरिता जोशी, इन्दा देवी, कृष्णा चन्दोला, गंगा लोसाली, राधा जोशी, प्रीति पडलिया, पूनम आर्या, गरिमा चौधरी, गंगा जोशी, प्रियका पान्डेय, गीता नेगी, विनीता भटट्, पुष्पा पढालनी , एरिया कोडिनेटर विक्रय सिंह, ज्योति पान्डेय
सहित 60 महिला उधमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119