रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ स्याल्दे-बिखोती मेले का शुभारंभ

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। द्वाराहाट में ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्याल्दे-बिखोती मेले का गुरुवार को विमाण्डेश्वर मंदिर में रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। विधायक मदन सिंह बिष्ट ने दीप जलाकर बिखोती मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराते हैं। इनको आगे बढ़ाने के साथ संवर्धन के लिए सामुहिक रूप से कार्य करना होगा। विधायक ने विमाण्डेश्वर में स्थित शवदाह स्थल में पांच लोहे के बैड एवं लकड़ी का स्टाल बनाने की घोषणा की। ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला ने भी हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इससे पूर्व मेला समिति अध्यक्ष रमेश पुजारी ने अतिथियों का स्वागत किया। बिखोती मेले की शुरुआत रणा गांव के मेलार्थियों ने की। मेलार्थी नगाड़े-निसाणों के साथ हुड़के और चिमटे की थाप में झोड़ा गायन करते हुए मंदिर पहुंचे। उसके बाद भगवान शिव की अराधना की गई। वहीं जै नंदा लोक कला मंच अल्मोड़ा के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

चन्द्रशेखर पुजारी के संचालन में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आदर्श इंटर कॉलेज सुरईखेत, प्रापा विमाण्डेश्वर, राप्रावि विठोली, सिमलगांव आदि के बच्चों ने नंदा राजजात यात्रा, कुमाउनी, गढ़वाली, झोड़े आदि गीतों से मेलार्थियों की तालियां बंटोरी। वहीं, अतिथियों ने भी पुरस्कार देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
बिखोती के रात्री मेले में पहुंचेंगे मेलार्थी
द्वाराहाट। बिखोती मेले में देर रात में नगाड़े-निसाणों के साथ मेलार्थी पहुंचेंगे। जिसमें रणा, सिमलगांव, बेढूली, बनोली, वलना, छतगुल्ला, बसेरा, असगोली, सलना, बूंगा, गवाड़, कोटिला सहित दर्जनों गांवों के मेलार्थियों की पहुंचने की उम्मीद है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मैक्स चालक का दिल का दौरा पडऩे से मौत - बागेश्वर से सवारी लेकर आ रहा था गरुड़  
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119