सरकार जनता के द्वार के तहत विधायक डॉ. बिष्ट ने विद्युत समाधान शिविर में सुनी समस्याएं

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू(नैनीताल)। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत गोरापड़ाव में विद्युत समस्या शिविर का आयोजन क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना। सभा को संबोधित करते हुए डॉ बिष्ट ने कहा कि बिजली एक प्रत्येक दिन की ऐसी आवश्यकता बन गई है जिसके बिना एक पल भी रहना मुश्किल हो जाता है। जिससे भाबर के समस्त कार्य संचालित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बाबरी क्षेत्र में पेयजल सिंचाई से लेकर अन्य कार्यों के लिए विद्युत की अत्यंत आवश्यकता रहती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की पहल पर जगह-जगह विद्युत समस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विधायक डॉक्टर बिष्ट ने स्थानीय लोगों की विद्युत समस्याओं को सुना और अधिकारियों को उनके निराकरण के आदेश दिए।

इस दौरान अधीक्षण अभियंता नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि विद्युत समस्या पखवाड़ा के अंतर्गत जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए व जनता के बीच अपनी अच्छी छवि बनाने के लिए लोगों के साथ संवाद स्थापित किया जा रहा है। शिविर में नए कनेक्शन, मीटर चेंज, विद्युत बिलों का समाधान, कैटेगरी चेंज आदि समस्याओं का निराकरण किया गया। इस दौरान विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा, अधिशासी अभियंता डीडी पाक्ति, एसडीओ संजय कुमार, जेई पुष्कर मेहरा, जगदीश पंत, धीरज पंत के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रकाश आर्य, क्षेत्र पंचायत संगठन के अध्यक्ष गोपाल सिंह अधिकारी, तारा दत्त जोशी के अलावा कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119