जिला सहकारी बैंक में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिये 50 लाख से अधिक के ऋण का किया वितरण-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा 8 जून। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम आज मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा में आज स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए लगभग 50 लाख रुपये से ज्यादा के ऋणों का वितरण किया गया, आज जिला सहकारी बैंक के हेडक्वाटर में सेवा, समर्पण, गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहां की देश पिछले 8 वर्षों में निरंतर सफलता के नए आयाम छू रहा है, केंद्र की मोदी सरकार देश के गरीबों को समर्पित है और लगातार अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है आज मोदी की कई योजनाएं ऐसी हैं जिनसे आम आदमी को अनेक लाभ हुए हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़ी खबर...आज से दस दिनों के लिए क्वारब से फिर यातायात बंद

प्रधानमंत्री जनधन योजना,प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ,उज्जवला योजना, हर व्यक्ति को अपनी छत प्राप्त हो इसके लिए मकान की योजना, किसान सम्मान निधि सहित कई ऐसी योजनाएं हैं जिन का सफल संचालन मोदी सरकार लगातार कर रही है और आमजन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि जहां पूरी दुनिया कोरोना के हाहाकार से त्रस्त थी वही मोदी सरकार कोरोनावायरस की दवा ढूंढने में व्यस्त थी और मोदी सरकार ने एक अरब से ज्यादा लोगों को कोरोनावायरस का टीका लगाकर उनकी जान माल की सुरक्षा की आज पूरी दुनिया मोदी सरकार की और नजर लगा कर देखती है कि उनका अगला कदम क्या होगा राज्य की धानी सरकार व सहकारिता मंत्री के नेतृत्व में भी जिला सहकारी बैंक निरंतर आगे बढ़ रहे हैं गरीब किसानों को खेती पशुपालन आदि के लिए बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है वही राज्य को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए राज्य के युवा मुख्यमंत्री दिन रात एक किए हुए हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला -ट्रक ने दो सौ मीटर तक बाइक सवार को घसीटा

आज हम सबों को उनके कंधों से कंधा मिलाकर उनका साथ देना होगा और इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाना होगा कार्यक्रम के दौरान निदेशक मंडल के रघुवीर सिंह दफौटी, विनीत बिष्ट, मधुबाला पुष्पा बिष्ट कमला बहुगुणा मोहन चौहान डीजीएम डी ऐस नपच्याल, धीरज पन्त,श्वेता उपाध्याय, आशा बिष्ट, स्नेहा बिष्ट, उषा, स्नेहा, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे, इस दौरान बैंक में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मेन शाखा में कार्यरत सचिन को हूं सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी घोषित किया गया और उनका सम्मान किया गया

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119