स्थानीय महिलाओं को कपड़े के मास्क बनाने का कार्य सौंपकर उन्हें स्वरोजगार से भी जोड़ रहे हैं ब्लाक प्रमुख
पिछले डेढ़ माह से प्रत्येक गांव-गांव जाकर जरूरत मंद ग्रामीणों को राहत सामग्री का हो रहा वितरण
भीमताल। ब्लाक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट ने कोरोना काल में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सुंदर पहल की है। उनके द्वारा स्थानीय महिलाओं को कपड़े के मास्क बनाने का कार्य दिया गया है। महिलाओं द्वारा तैयार मास्क को वह खरीदकर ग्रामीणों को वितरण कर रही हैं जो कोरोना काल में महिलाओं के लिए स्वरोजगार का अच्छा जरिया बना है। पिछले डेढ़ माह से कोरोना काल में ब्लाक के प्रत्येक गांव-गांव जाकर जरूरत मंद ग्रामीणों को राहत सामग्री का वितरण कर उनका हालचाल भी ले रहे हैं। उनके द्वारा राशन की जरूरत वालों को राशन के अलावा दवा, मास्क, आक्सीमीटर भी पहुंचायी जा रहा है। साथ ही स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कपड़े के मास्क बनाने का कार्य स्थानीय महिलाओं को देकर उन्हें स्वरोजगार से भी जोड़ा गया है। बुधवार को ओखलढुंगा न्याय पंचायत में उनके द्वारा जरुरतमंदों को राहत सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत हेडाखान, पनीया मेहता, ओखलढुंगा, गुमाल गांव, रोसिल पंचायत प्रतिनिधियों को गांव के लिए ऑक्सीमीटर, सेनेटाइजर, ग्लब्ज व हस्त निर्मित मास्क वितरित किए गए। डा. बिष्ट ने बताया कि उनके द्वारा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कपड़े के मास्क बनाने का कार्य स्थानीय महिलाओं को देकर स्वरोजगार से भी जोड़ा गया। समय समय पर वर्चुअल मीटिंग से भी पंचायतों में मॉनिटरिंग की जा रही है। जिसके कारण ही ब्लॉक में लगभग सभी सार्वजनिक स्थानों व घरों पर सेनेटाइजर छिड़काव का कार्य समय से संभव हो सका। बताया पंचायत प्रतिनिधि घर-घर जाकर ऑक्सीमीटर से ऑक्सिजन लेबल भी चेक कर रहें हैं, लेबल कम होने पर चिकित्सक की सलाह लेने का कार्य भी किया जा रहा है ताकि कोई भी समस्या का तुरन्त निदान हो सके। यहां रोसिल प्रधान ललित मोहन पनिया मेहता प्रधान इन्द्र सिंह मेहता, हेड़ाखान नवीन पलडिया, बीडीसी सदस्य विशन सिंह मेहता, निखिल महतोलिया आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com