समय से पहले दो सरकारी स्कूलों में लटके मिले ताले, शिक्षक नदारद, एडी ने दिए वेतन रोकने व कार्रवाई करने के निर्देश

खबर शेयर करें


 
अल्मोड़ा। मंडलीय अपर निदेशक प्रारंभिक के निरीक्षण में अल्मोड़ा व चंपावत जिले के दो सरकारी स्कूलों में समय से पहले ताले लटके मिले। जबकि स्कूलों में तैनात शिक्षक नदारद पाए गए। मामले में एडी ने जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक व उप शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों के वेतन रोकने व आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को मंडलीय अपर निदेशक, प्रारंभिक, अजय कुमार नौडियाल के नेतृत्व में मंडलीय सचल दल ने अल्मोड़ा जिले के कई बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एडी बेसिक नौडियाल विकास खंड धौलादेवी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ध्याड़ी के औचक निरीक्षण में पहुंचे। लेकिन विद्यालय में 2.30 बजे ही ताले लटक चुके थे। वहीं प्रधानाध्यापक दीपक कुमार स्कूल बंद कर घर को लौट रहे थे। अचानक अधिकारियों के स्कूल पहुंचने पर हैडमास्टर हक्का बक्का रह गए। स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक त्रिलोक सिंह भी स्कूल से नदारद मिले।


एडी ने तत्काल दूरभाष से डीईओ, बेसिक अत्रेय सयाना को प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक का वेतन रोकने व आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही एडी ने राप्रावि पेटशाल, राप्रावि मनियागर, राप्रावि लधौली नवीन व बोर्ड परीक्षा केंद्रों राइंका लोधिया, एआईसी अल्मोड़ा, राइंका पेटशाल, राइंका बाड़ीछीना का निरीक्षण किया। एडी बेसिक अजय कुमार नौटियाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी स्कूलों में पठन पाठन संतोषजनक व परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपादित होते पायी गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कॉपरेटिव बैंकों में खराब प्रर्दशन करने वालों पर होगी कार्रवाई : जावलकर

=====बॉक्स=====
चंपावत में बंद मिला प्राइमरी स्कूल
मंडलीय अपर निदेशक अजय कुमार नौटियाल ने चंपावत जिले के विकास खंड बाराकोट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बौतड़ी का औचक निरीक्षण किया। स्कूल समय से पहले बंद मिला। एडी ने उप शिक्षा अधिकारी बाराकोट को विद्यालय में तैनात शिक्षकों के वेतन रोकते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। मंडलीय सचल दल में एडी के साथ प्रधान सहायक कमल चंद्र, कैलाश सिंह, सहायक अध्यापक मोहन सिंह, कुंदन सिंह रावत मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119