भगवान राम अयोध्या छोड़ वन को गए- राजा दशरथ ने त्यागे प्राण-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

श्रवण कुमार नाटक मंचन ने दर्शकों को देर रात तक बैठने को किया विवस-

श्री महाकाली दरबार रामलीला के पंचम दिवस पर भगवान राम लक्ष्मण सीता सहित सुमंत के साथ गंगा पार तक गए उसके बाद निषादराज द्वारा गंगा पार कराया जाता है ,और सुमन को विदा करते हुए भगवान राम बन को प्रस्थान करते हैं ।उसके बाद सुमंत के द्वारा राजा दशरथ को श्री राम के वन गमन की सूचना दी जाती है तो दशरथ पुत्र वियोग में प्राण त्याग देते हैं। वही दशरथ की मृत्यु का कारण श्रवण कुमार के माता पिता का वह श्राप था जब श्रवण कुमार के वध के बाद श्रवण कुमार के माता पिता ने उनको श्राफ दिया था कि जिस तरह तुमने हमारे पुत्र का वध किया है उसी तरह तुम भी पुत्र वियोग में मृत्यु को प्राप्त होगे इस श्राप के बाद श्रवण कुमार के माता-पिता भी प्राण त्याग देते हैं ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अग्निवीर भर्ती 28 नवंबर से होगी शुरू

पंचम दिवस की रामलीला में श्रवण कुमार नाटक विशेष आकर्षण व भव्य तरीके से प्रस्तुत किया गया जिसकी दर्शकों ने कई बार तालियां बजाकर प्रशंसा की। रामलीला में हल्द्वानी पुलिस विभाग में कार्यरत व गंगोलीहाट के खेतीगाड़ा निवासी इंदु बाला ने हारमोनियम व तबले की थाप में ‘आ भी जा आ भी जा हे राम आभी जा ‘ भजन प्रस्तुत कर पूरे रामलीला स्टेज व दर्शक दीर्घा को राम मय बना दिया उक्त भजन को दर्शकों ने खूब सराहा । वही रामलीला के मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट की प्रभारी डॉक्टर नसीमा बानो व पूर्व विधायक नारायण राम आर्य ने अपने संबोधन में कहां की श्री राम के जीवन चरित्र का प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए उन्होंने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल व उपाध्यक्ष विजय शाह का आभार व्यक्त किया। श्रवण कुमार का अभिनय सागर रावल ,दशरथ का पंकज उप्रेती निषादराज हरगोविंद रावल ,केवट पूरन बोहरा, ललित उप्रेती व सुरिया रावल ने किया ।वही मेकअप मैन का कार्य त्रिभुवन बिष्ट, नवीन उप्रेती व संजय रावल ने किया ।वक्ता मैनेजर बिरेंद रावल व सह वक्ता मैनेजर किशन पाठक व मुख्य निर्देशक सूबेदार शंकर सिंह रावल सह निर्देशक किशन उप्रेती , सूबेदार मोहन सिंह रावल ,टी डी उपाध्याय, हरगोविंद रावल ,कैलाश सिंह, मुकेश रावल, पूरन रावल, श्यामाचरण उप्रेती ,विशाल कुमार , हीरेन्द्र रावल, नरेंद्र रावल ,चंचल सिंह रावल , भगवत रावल कमल रावल, सागर रावल , सहित कई रामलीला के पदाधिकारी व सदस्य रामलीला में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119