मध्यमेश्वर यात्रा पर आए लखनऊ के युवक की झरने में डूबकर मौत

खबर शेयर करें

चार दोस्तों के साथ घूमने आया था युवक, SDRF ने शव बरामद किया

रुद्रप्रयाग। चार दोस्तों के साथ मध्यमेश्वर की यात्रा पर आए लखनऊ, उत्तर प्रदेश के एक युवक की शनिवार सुबह झरने में नहाते समय पैर फिसलकर भंवर में डूबने से मौत हो गई। हादसा सीमांत गांव रांसी और गौंडार के बीच भीमसी गदेरे के झरने में हुआ।

स्थानीय निवासी पंकज सिंह ने सुबह लगभग छह बजे पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही ऊखीमठ तहसील से डीडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके के लिए रवाना हुईं। टीमों ने पहुंचते ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव झरने से बरामद किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखण्ड में लागू होगा “ग्रीन सेस” -राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की नई पहल

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मृतक की पहचान अजय कुमार (20 वर्ष) पुत्र राजेश कुमार, निवासी शीतल नगर, फेज-2 जरहरा, इंदिरा नगर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। अजय अपने चार दोस्तों — अनाधि प्रताप सिंह (सुल्तानपुर), हिमांशु दीप (प्रतापगढ़), सतीश कुमार (बस्ती) और अभिषेक आर्य (गौंडा) — के साथ मध्यमेश्वर यात्रा पर आया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ऋषिकेश में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार -शराब ठेका बंद करने की उठी मांग

सुबह सभी मित्र रांसी और गौंडार के बीच भीमसी गदेरे के झरने में नहाने गए थे। नहाते समय अजय का पैर फिसल गया और वह झरने के तेज भंवर में गिर गया। साथी उसे बचाने का प्रयास करते रहे, लेकिन गहराई और तेज बहाव के कारण वह डूब गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ऋषिकेश में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार -शराब ठेका बंद करने की उठी मांग

बताया जा रहा है कि अजय पिछले वर्ष भी मध्यमेश्वर की यात्रा पर आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। वहीं घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है, और वे रुद्रप्रयाग के लिए रवाना हो गए हैं।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119