लक्की बिष्ट बनी डाक्टर, गृह क्षेत्र गंगोलीहाट में खुशी की लहर

खबर शेयर करें

कविता रावल
गंगोलीहाट की खिरमांडे रिठायत की होनहार बालिका लक्की बिष्ट पुत्री गोपाल सिंह बिष्ट एम बी बी एस डॉक्टर बनी । उनकी नियुक्ति गुजरात के द्वारिका जिले में हुई है। डाक्टर लक्की बिष्ट को उक्त उपाधि गुजरात के पाटन शहर के एक समारोह में वाइस चांसलर के सी पोरिया ने दी ।

इस अवसर लक्की की माता कमला बिष्ट , मामा उमेद रावल, भाई सोनू बिष्ट व चाचा सुरेंद्र बिष्ट शामिल रहे । लक्की की इस उपलब्धि पर उनके नैनिहाल रावल गांव सहित पैत्रिक गांव रिठायत में खुशी की लहर है । खुशी ब्यक्त करने वालों में एडवोकेट देव सिंह रावल , खुशाल रावल , गिरीश रावल , गोपाल रावल , गीता बिष्ट , जगत सिंह बिष्ट , हिमालयन ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट , हरगोविंद रावल , नरेंद्र रावल , भगवत रावल सहित दर्जनों लोगों ने खुशी ब्यक्त की ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  काशीपुर में महिला अधिवक्ता ने फांसी लगाकर जान दी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119