भवाली में कलश यात्रा के साथ मां नन्दा-सुनन्दा महोत्सव का शुभारंभ

भवाली। आस्था का प्रतीक मां नन्दा-सुनन्दा मेले का प्रथम दिवस सप्तमी को मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर के विभिन्न मार्गों पर श्रद्धालु एकत्र हुए और पारंपरिक ढोल-दमाऊं की थाप के बीच कलश यात्रा निकाली गई। नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने कदली वृक्षों का स्वागत किया और मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद विशेष पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रतिष्ठित किया।

इस दौरान महिलाओं ने मुख्य अतिथि विधायक नैनीताल सरिता आर्या का शॉल ओड़ाकर व पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देखकर स्वागत किया। कार्यक्रम में तरुण जोशी, नरेश पांडे, कंचन सुयाल, चुगल मठपाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री खष्टी बिष्ट, ज्योति शाह, सुनीता साही, उषा तिवारी, सुमन आर्य, आरती भगत, ममता पांडे, गीता जोशी, भारती तिवारी, पवन भाकुनी, भावना तिवारी, लीला जोशी, गीता लोहनी, विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कलश यात्रा में उत्तराखंड की झांकियों से सबका मन मोह लिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com