बिनसर वन्यजीव अभयारण्य दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जॉच आदेश

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जिला मजिस्ट्रेट विनीत तोमर ने बताया कि दिनॉंक 13 जून, 2024 को सायं लगभग 04ः20 बजे बिनसर वन्यजीव अभ्यारण, बिन्सर रेंज, सिविल सोयम, अल्मोड़ा में 08 व्यक्ति जंगल में लगी आग बुझाते समय आग की चपेट में आ गये, जिसमें 04 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा 04 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये। उक्त घायलों को 108 व निजी वाहन के माध्यम से बेस चिकित्सालय, अल्मोड़ा लाया गया, जहॉ से प्राथमिक उपचार के उपरान्त हायर सेन्टर, हल्द्वानी रैफर किया गया।


उन्होंने बताया कि उक्त दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, अल्मोड़ा को जॉच अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने जॉच अधिकारी को निर्देश दिये है कि 10 दिन के अन्दर प्रकरण/घटना की विस्तृत जॉच कर अपनी आख्या जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नवरात्र में विधि-विधान से करें कन्या पूजन -जानें कन्या पूजन की विधि, महत्व एवं शुभ मुहूर्त
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119