महाकाली महोत्सव के द्वितीय दिवस सीडीएस भट्टी व विनोद आर्या के नाम रही, दर्शक देर रात तक झूमते रहे

खबर शेयर करें


कविता रावल
द्वितीय दिवस की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि राम सिंह बिष्ट ठेकेदार समाजसेवी व सुरेश जोशी ने किया।स्थानीय कलाकारों में ठाकुर राम टम्टा,दीनूटम्टा,सान्वी,आकांक्षा रौतेला व राजेंद्र प्रसाद के साथ ही मां महाकाली शारदे संगीत एकेडमी,गाइड लाइन पब्लिक स्कूल,ग्रूव अप डांस स्टूडियो,संजना एवंं ग्रुप, वी०आर० वन डांस ग्रुप,ने प्रस्तुतियां दीं।
स्टार नाइट देहरादून से आए लोक गायक मनोज सामंत, दिल्ली से पहुंचे पंजाबी व बाॅलीवुड गायक सी०डी० एस०भट्टी और विनोद आर्या के नाम रही।मनोज सामंत ने महाकाली के भजन के साथ शुरुआत करते अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को देर रात तक बैठने के लिए विवश किया वहीं भट्टी ने पंजाबी व बाॅलीवुड के गानों से उन्हें झूमने मजबूर कर दिया। दिल्ली से आए विनोद आर्या व उनकी टीम ने महाकाली द्वारा रक्तबीज राक्षस के वध के प्रसंग के अभिनय को जीवंत करते हुए वातावरण को भक्तिमय बना दिया।


जी०डी०डी० स्टूडियो दिल्ली द्वारा प्रायोजित मिस पिथौरागढ़ आइकन 2023 व मिस गंगोलीहाट 2023 दूसरे संध्या के विशेष आकर्षण रहे।मिस पिथौरागढ़ आइकन 2023 की विजेता कु.स्नेहा बिष्ट रही जबकि मिस गंगोलीहाट का खिताब अंकिता भाटिया ने जीता । मिस पिथौरागढ़ आइकन में विण , धारचूला , बेरीनाग व गंगोलीहाट विकास खंडों के प्रतिभागी शामिल रहे विजेता बेरीनाग की स्नेहा बिष्ट रही । विजेताओं को श्रीमती सुनीता महरा व श्रीमती पुष्पा रावल ने अपनी ओर से नकद धनराशि भेंट की। कृतिका गिफ्ट एवं महाकाली वीडियोज व कुमजौनगढ़ स्टोर की ओर से गिफ्ट हैंपर दीए गये। अभिनेत्री श्वेता महारा ने इस प्रतियोगितात्मक कार्यक्रमों का संचालन किया। महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश रावल, उपाध्यक्ष हिरेन्द्र रावल, सचिव नरेंद्र रावल,उप सचिव जीवन बुंगला, सांस्कृतिक सचिव श्वेता महारा, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र रावल,सदस्य जीवन नेगी,षष्टी रावल भगवत रावल, रितेश रावल,संरक्षक सुबेदार शंकर सिंह रावल व बब्लू पाण्डेय निरंतर व्यवस्थाओं में जुटे रहे।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ठाकुर सिंह बिष्ट,सभाषद् मोहन कार्की,संजय बोरा, राजेन्द्र धानिक, बसंत लाल साह, विजय शाह,कल्याण सिंह धानिक,किशन उप्रेती,जोगा सिंह, परगाई, राजेन्द्र सिंह भंडारी, कमल सुगड़ा, भूपाल आर्य, बृजेश उप्रेती आदि उपस्थित रहे। संचालन त्रिभुवन बिष्ट, विजय खत्री व वेद शर्मा ने बारी-बारी से किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119