महाकाली रामलीला में हुवा राम जन्म, 90 वे वर्ष के अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन

खबर शेयर करें


कविता रावल
श्री महाकाली दरबार रामलीला एवं सांस्कृतिक मंच की 90 वी रामलीला का शुभारंभ गुरुवार पंचमी नवरात्रि से हुवा । उद्घाटन मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष जयश्री पाठक सभाषद नीरज रावल व एस डी एम भगत सिंह फोनियां ने संयुक्त रूप से किया । लीला में नटी सूत्रधार का संवाद , देवगणों द्वारा प्रार्थना , श्री राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न जन्म , राम लक्ष्मण का विश्वामित्र मुनि के साथ शिक्षा लेने जाना , राम लक्ष्मण द्वारा ताड़िका सुबाहु मारीच का वध सहित अहिल्या तारण तक मनोहारी मंचन हुवा ।

मंच का संचालन किशन पाठक वक्ता मैनेजर दीपक जोशी ने किया । कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल , तहसीलदार चंद्र प्रकाश ,निर्देशक सूबेदार शंकर सिंह रावल, सह निर्देशक किशन उप्रेती , कैलाश सिंह, त्रिभुवन बिष्ट , सूबेदार मोहन सिंह रावल , षष्टी रावल , कल्याण सिंह धानिक ,भगवत रावल ,मुकेश रावल , गजेंद्र रावल , जीवन नेगी आदि शामिल रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती घोटाले की जांच रिपोर्ट सदन में रखी जाए
Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119