देहरादून में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई -नामी बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी

खबर शेयर करें

देहरादून। अस्थाई राजधानी देहरादून में बुधवार को आयकर विभाग की विशेष जांच विंग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। विभाग की कई टीमों ने एक साथ शहर के अलग-अलग हिस्सों में स्थित नामी बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की।

सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई जिन लोगों के ठिकानों पर की गई है उनमें प्रमुख बिल्डर राकेश बत्ता, कमल अरोड़ा, इंदर खत्री, कसीगा स्कूल के संचालक रमेश बत्ता, शराब कारोबारी कमल अरोड़ा और प्रदीप वालिया शामिल हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड के 100 सरकारी स्कूलों में एआई आधारित करियर लैब होंगी स्थापित

आयकर विभाग की टीमें बुधवार सुबह एमकेपी कॉलेज रोड, धर्मपुर स्टोर क्षेत्र और राजपुर रोड स्थित विभिन्न ठिकानों पर पहुंचीं और तलाशी अभियान के तहत दस्तावेजों तथा डिजिटल रिकॉर्ड की जांच शुरू की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  फ्लैट खाली कराने गए मकान मालिक के परिवार पर जानलेवा हमला, तीन घायल

सूत्रों का कहना है कि करोड़ों रुपये के अघोषित लेनदेन की जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। छापेमारी के दौरान विभाग को महत्वपूर्ण दस्तावेज और नकदी मिलने की भी चर्चा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मंदिर जा रही महिला से ठगी: बातों में उलझाकर लाखों के गहने और मोबाइल लेकर फरार हुए ठग

विभागीय अधिकारी फिलहाल दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की जांच में जुटे हैं। हालांकि अभी तक विभाग की ओर से इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद विभाग मीडिया के माध्यम से आधिकारिक जानकारी साझा करेगा।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119