दवाइयों व मेडिकल उपकरण पर पुलिस एवं प्रशासन की टीम की बड़ी कार्रवाई

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण काल में दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी की लगातार मिल रही शिकायत पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने एक ओर कार्रवाई की है। टीम ने मुखानी चौराहे के पास स्थित सर्जिकल स्टोर में छापा मारकर कई फ्लो मीटर बरामद किए हैं। वहीं, कार में फ्लो मीटर छिपाकर एमआरपी से चार गुना दाम वसूलकर जरूरतमंद लोंगो को बेच रहे कारोबारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रशासन को मंगलवार की दोपहर किसी ने वीडियो भेजकर मुखानी आईटीआई रोड पर स्थित यूके सर्जिकल से फ्लो मीटर की कालाबाजारी होने की शिकायत की थी। इस पर तहसीलदार ने मामले की जांच कराई तो मामला सही पाया गया। कालाबाजारी की पुष्टि होते ही एसपी क्राइम देवेंद्र पींचा के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम ने दुकान में छापा मार दिया। पुलिस को मौके से 30 फ्लो मीटर बरामद हुए। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस जांच में पता चला कि 2200 रुपए कीमत के फ्लो मीटर को आठ से नौ हजार तक रुपए में बेचा जा रहा था, जबकि यह फ्लो मीटर सामान्य दिनों में 700 से 900 रुपये तक बिकते हैं। उन्होंने एक कार में भी फ्लो मीटर छिपाकर रखे थे जिन्हें ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। एसओ मुखानी सुशील कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान कारोबारियों के पास से जो फ्लो मीटर बरामद किए गए है उनकी बिलिंग उनके पास नहीं मिली है, इसकी जांच की जा रही है। अगर जांच में दोनों कारोबारी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने
बताया कि मरीज को आक्सीजन सिलेंडर लगाने के लिए फ्लो मीटर जरूरी होता है। कोरोना काल में काफी मरीजों को आक्सीजन की जरूरत हो रही है। जिस कारण कुछ कारोबारी इसकी कालाबाजारी कर जरूरतमंदों से लूट खसोट कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रिटायर्ड जवान बनकर मुक्तेश्वर के युवक को जहरखुरानी ने शिकार बनाया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119