राष्ट्रपति की जाति को लेकर टिप्पणी कर फंसे मल्लिकार्जुन खड़गे और अरविंद केजरीवाल, केस दर्ज

खबर शेयर करें


नई दिल्ली। नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस उद्घाटन के खिलाफ कई विपक्षी दल कल उद्घाटन समारोह में शिरकत नहीं करेंगे। वहीं खबर सामने आई है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य के खिलाफ समुदायों और समूहों के बीच भेदभाव पैद करने के इरादे से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का हवाला देते हुए भडक़ाऊ भाषा देने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है।


आईपीसी की धारा 121, 153ए, 505 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल और मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि वर्तमान राष्ट्रपति दलित है, इसलिए उन्हें नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह में नहीं बुलाया गया है। इस मामले पर दोनों नेताओं का काफी विरोध भी हुआ था और बीजेपी ने भी निशाना साधा था। वहीं अब इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119