सूर्याजाला में मनोरा बर्ड फेस्टिवल पांच से -प्रख्यात बर्ड फोटोग्राफर, वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट एवं बर्ड वॉचर करेंगे प्रतिभाग  

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मंगलवार को वाइल्ड टस्कर्स सोसाइटी ने नैनीताल रोड स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता की। संस्था के अध्यक्ष विकास किरौला ने बताया कि वाइल्ड टस्कर्स सोसाइटी पांच व छह मार्च को मनोरा बर्ड फेस्टिवल का आयोजन बलौट रिसोर्ट, सूर्याजाला, नैनीताल में किया जाएगा।  आयोजन में देश के सभी प्रांतो से प्रख्यात बर्ड फोटोग्राफर, वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट एवं बर्ड वॉचर प्रतिभाग करेंगे।            

उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मकसद मनोरा रेंज के ज्योली, भुजियाघाट, सुर्याझाला, दोगड़ा आदि क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ाना है। बताया कि उक्त क्षेत्रों में पक्षियों की सैकड़ों प्रजातियां हैं, जिसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी है। जिस पर अध्ययन किया जाएगा। कार्यक्रम में गुजरात, कर्णाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरला, राजस्थान, गोवा, दिल्ली, देहरादून आदि से प्रतिभागी पहुंचेंगे। आयोजन के दौरान कैनन इंडिया द्वारा फोटोग्राफी के अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे तथा बर्ड फोटोग्राफी की टेक्निकल जानकारी दी जाएगी। बर्ड फेस्टिवल के दो दिन का संचालन गुजरात के फेमस वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट विशाल ठाकुर एवं गुजरात के प्रख्यात बर्ड वॉचर एवं गाइड गनी शर्मा करेंगे।              

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  इं कॉलेज के अंग्रेजी के प्रवक्ता की स्कूल परिसर में मिली जली बॉडी, जांच में जुटी पुलिस

वाइल्ड टस्कर्स सोसाइटी के अध्यक्ष विकास किरौला ने कहा कि अप्रैल 2024 में प्रथम बर्ड फेस्टिवल के दौरान लगभग 155 प्रजाति के पक्षियों की पहचान की गई थी, जिसमें खास तौर पर ब्रोडबिल, कॉलर्ड फाल्कोनेट, ब्राउन बुबुक, लार्ज टेल नाईटजार, गोल्डन ओरियल आदि का इस क्षेत्र में मिलना था। मनोरा बर्ड फेस्टिवल के द्वितीय एडिशन में पक्षियों की और नई प्रजातियों को ढूढऩे की कोशिश की जाएगी।      

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119