अल्मोड़ा जिले में तीन थाने कोतवाली में उच्चीकृत, कई पुलिस अधिकारियों के तबादले

अल्मोड़ा। जिले में पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से तीन थानों को कोतवाली में उच्चीकृत कर दिया गया है। सोमेश्वर, द्वाराहाट और चौखुटिया थानों को अब कोतवाली का दर्जा मिल गया है। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने जिले में कई थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारियों और अन्य पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं तथा उन्हें नई तैनाती स्थलों पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
नवसृजित कोतवाली द्वाराहाट में निरीक्षक विनोद जोशी, चौखुटिया कोतवाली में निरीक्षक अशोक कुमार और सोमेश्वर कोतवाली में निरीक्षक मदन मोहन जोशी को प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। देघाट के थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत को दन्या का थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि अल्मोड़ा कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अजेंद्र प्रसाद को देघाट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
चौखुटिया कोतवाली के प्रभारी सुनील सिंह बिष्ट को धौलछीना का थानाध्यक्ष और सल्ट के थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक को लमगड़ा का प्रभारी बनाया गया है। सोमेश्वर कोतवाली के प्रभारी कश्मीर सिंह को सल्ट का थानाध्यक्ष तथा द्वाराहाट कोतवाली के प्रभारी अवनीश कुमार को भतरौंजखान की कमान सौंपी गई है। पुलिस कार्यालय में तैनात निरीक्षक देवेंद्र नेगी को डीसीआरबी/शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।
लमगड़ा के थानाध्यक्ष राहुल राठी को पीआरओ और साइबर सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि धौलछीना के थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी को कोतवाली द्वाराहाट में वरिष्ठ उप निरीक्षक का पद दिया गया है। डीसीआरबी प्रभारी सतीश चंद्र कापड़ी को कोतवाली अल्मोड़ा में वरिष्ठ उप निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा ताड़ीखेत चौकी प्रभारी बलबीर सिंह को सल्ट थाना, बेस चौकी प्रभारी बृजमोहन भट्ट को ताड़ीखेत चौकी, अल्मोड़ा कोतवाली के एसआई मनोज कुमार को बेस चौकी प्रभारी, रानीखेत कोतवाली की एसआई सरोज कंबोज को सल्ट थाना, भतरौंजखान थाना की एसआई मीना आर्या को द्वाराहाट कोतवाली और रानीखेत कोतवाली की एसआई हेमा कार्की को लालकुर्ती चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com