शहीद नायक शंकर सिंह मेहरा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ शुरू –

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

शहीद की पत्नी इंदिरा मेहरा ने किया उद्घाटन –
उद्घाटन मैच में भंडारी गांव ने कुंजनपुर को 2 -0 से हराया-
2020 में कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे शंकर सिंह-

गंगोलीहाट से 25 किलोमीटर की दूरी पर बेल पट्टी का नाली गांव बसा है जहां के 21 कुमाऊँ रेजीमेंट के वीर सैनिक शहीद नायक शंकर सिंह मेहरा ने मात्र 31 साल की उम्र में 2020 में देश के लिए कश्मीर के बारामूला के रामपुर सेक्टर में आतंकियों से लोहा लेते हुए अपने प्राण देश के लिए न्योछावर कर दिए । उनकी स्मृति में गंगोलीहाट के श्री महाकाली राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में शहीद शंकर सिंह मेहरा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट सेवन ए साइड का आयोजन किया जा रहा है । उद्घाटन मैच भंडारी गांव व कुंजनपुर के बीच खेला गया ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  योग फर्स्ट प्राइज मनी ताइक्वांडो एवं योग इंटर स्कूल ओपन चैम्पियनशिप में वंश बोरा ने जीता स्वर्ण पदक

टूर्नामेंट का उद्घाटन शहीद की पत्नी इंदिरा मेहरा, शहीद की बहन मंजू देवी व शहीद के 7 वर्षीय पुत्र हर्षित मेहरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रारंभ कराया । मैच के आयोजक सेवंथ हेवन फुटबॉल क्लब के भगवान सिंह मौरा व प्रमोद सिंह मौरा ने बताया कि टूर्नामेंट की विजेता टीम को ट्राफी व 21हजार का नगद इनाम दिया जाएगा वहीं उप विजेता टीम को ट्रॉफी वन 11हजार रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा । उद्घाटन मैच में भंडारी गांव की टीम ने कुंजनपुर की टीम को 4- 0 से धूल चटाई । और भंडारी गांव के सावन मेहता मैन ऑफ द मैच रहे । मैच के निर्णायक राहुल भंडारी व लाइनमैन दीपक बोरा व सौरव मेहरा रहे वही कमेंट्री में अध्यापक त्रिभुवन बिष्ट व सुबोध गुरु ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया । शहीद नायक शंकर सिंह मेहरा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2021 को सफल बनाने के लिए भगवान सिंह मौरा , प्रमोद सिंह मौरा , बबलू पांडे, रमेश बोरा, भगवान सिंह मेहरा, चिराग धानिक , दिनेश बिष्ट ,भगवान सिंह रावल ,नरेंद्र खाती, मनोहर रावल, निहाल लेगी, खुशाल रावल ,विमल रावल, हरीश रावल , सुमित कुमार, देवा पाठक पूर्ण सहयोग कर रहे हैं ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119