मेडिकल कॉलेज की टीम ने महिला कॉलेज का किया निरीक्षण, डेंगू की रोकथाम को लगाया शिविर
हल्द्वानी। महिला डिग्री कॉलेज में एनएसएस इकाईयों और राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की ओर से शुक्रवार को डेंगू की रोकथाम को लेकर जागरूकता शिविर लगाया गया। प्राचार्य प्रो. शशि पुरोहित ने इस तरह के शिविरों को महत्वपूर्ण बताया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रितुराज पंत ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य हल्द्वानी शहर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को रोकना एवं इसके बचाव के उपायों पर चर्चा करना है। मुख्य वक्ता राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के डॉ. दीपक जोशी ने कहा कि हमें अपने आसपास गमलों में रखी प्लेट, रुके हुए पानी, टायरों में एकत्रित पानी की समय-समय पर सफाई करनी चाहिए।
बाल विक्रम बोरा ने डेंगू मच्छर की संरचनात्मकता के बारे में बताते हुए मच्छर के लक्षण एवं उसके जीवन चक्र के बारे में बताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ललिता जोशी ने डेंगू के लक्षण बताए। अंत में मेडिकल कॉलेज की टीम ने कॉलेज परिसर का भ्रमण कर डेंगू फ्री जोन घोषित है। कार्यक्रम का संचालन एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. रेखा जोशी द्वारा किया गया। यहां डॉ. गीता पंत, यशोधर नाथ, नारायण सिंह आदि रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com