उत्तराखंड में बनेंगे चार हजार आंगनबाड़ी भवन, किस जिले में कितने- पढ़े

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश में 3940 नए आंगडबाड़ी भवनों के लिए बजट जारी कर दिया है। इसमें सर्वाधिक 550 आंगनबाड़ी भवन हरिद्वार जिले में बनेंगे। विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि उत्तराखंड में करीब 20 हजार आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं, लेकिन इसमें से अभी 13 हजार किराए के भवन पर संचालित हो रहे हैं। इस कारण विभागीय काम काज में दिक्क्तें आ रही थी, अब इसी क्रम में केंद्र सरकार के सहयोग से चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 3940 नए आंगनबाड़ी भवनों के लिए बजट जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में प्रति भवन के निर्माण हेतु कुल दो लाख और दूसरे चरण में कुल एक लाख 34 हजार 327 प्रति भवन की दर से धनराशि संबंधित जिलों को भेज दी गई है।
कहां कितने भवन बनेंगे: अल्मोड़ा- 330, बागेश्वर -140, चमोली -270, चंपावत -160, देहरादून -350, हरिद्वार – 550, नैनीताल- 360, पौड़ी गढ़वाल- 385, पिथौरागढ़- 320, रुद्रप्रयाग- 120, टिहरी गढ़वाल- 270, उधमसिंह नगर- 500, उत्तरकाशी-185 (कुल-3940)

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119