मेडिकल कॉलेज के ठेका कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का किया घेराव-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज के 120 विभिन्न पदों में कार्यरत ठेका कर्मियों के द्वारा अप्रैल 2022 से अभी तक वेतन न मिलने के कारण मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का घेराव कर वेतन देने की पुरज़ोर माँग की गई इसके अतिरिक्त जिलाधकारी अल्मोड़ा से वार्ता की गई,
विगत 4 माह से वेतन न मिलने व अनेकों बार प्राचार्य से मिलने पर केवल कोरे आश्वासन मिलने पर आज मजबूर होकर कर्मचारियों द्वारा प्राचार्य का से वार्ता कर चिकित्सा-शिक्षा विभाग के DG व सचिव को पत्र लिखकर वेतन की पुरजोर माँग की गई।


ठेका कर्मियों द्वारा धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के सयोंजक विनय किरौला ने ठेका कर्मियों के आमंत्रण पर उनकी मांगों को पुख्ता तरीके से रखने के के सम्मुख रख कहा कि कर्मचारियों को बिना वेतन के कार्य करवाना अन्याय है,शोषण है,प्राचार्य से मेडिकल चिकित्सा-शिक्षा के DG व सचिव से वार्ता कर तुरन्त कर्मियों के वेतन भुगतान की मांग विनय किरौला द्वारा की गई,साथ ही कहा कि यदि इस बार की केवल कोरा आश्वासन दिया गया,तो कर्मचारी मजबूरन अपनी मांगों को रखने के लिए राज्य स्तर में धरना देने को मजबूर हो जायेगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा में उत्साहपूर्वक मनाया कुमाउंनी भाषा दिवस


वही जिलाधकारी अल्मोड़ा से वार्ता होने पर जिलाधकारी द्वारा मौके पर ही शिक्षा-स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के दूरभाष पर बात कर मंत्री जी के संज्ञान में ठेका कर्मियों के वेतन का मामला डाला गया,जिस पर मंत्री जी द्वारा विभागीय सचिव से बात की गई,मंत्री जी बताया कि ठेका कर्मियों के वेतन के मिनट्स बन गए है,15 अगस्त तक सभी ठेका कर्मियों का वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने निकाला मसाल जुलूस


इस अस्वासन के बाद विनय किरौला ने सभी कर्मचारियों से काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, जो उचित नही है,इस पर सभी कर्मियों ने सहमति जताते हुए कार्य मे लौटने को रजामंदी की।
आज के इस कार्यक्रम में मंच के मीडिया प्रभारी मयंक पंत, मनीष भाकुनी, गौरव जिला अध्यक्ष, ऐलिंग वेलफेयर नर्सिंग फाउंडेशन, शंकर जोशी अध्यक्ष नर्सिंग वेलफेयर सोसायटी,वंदना- उपाध्यक्ष,लीना मेसी – सचिव, रजनीश तिवारी- महासचिव,महेंद्र जीना- कोषाध्यक्ष,चंद्रा टम्टा,बबिता लटवाल, गीता धामी,संजय रावत, आनंद नेगी,डी०के० उपाध्याय,गिरीश सनवाल,मुकेश जोशी,मनोज कुमार,प्रताप कनवाल, वीरेंद्र सिंह कनवाल,श्याम कनवाल,ललिता उपाधयाय, अरविंद उपाध्याय,नीमा सनवाल,जगत तिवारी, रोनित, सनी, ज्योति, प्रदीप, मंजू, पंकज, रोहित, सुशील, राज कुमार, अंकित, बृजेश, हरीश, दीप, रोहित, रोनक, मुन्ना,करन,राहुल,अर्जुन वह अन्य लोग शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119