गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र की 15 सड़कों को मिली वित्तीय स्वीकृति-विधायक मीना गंगोला का प्रयास रहा सफल

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल की रिपोर्ट

गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला ने सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बम्पर रूप से 15 सडको को वित्तीय स्वीकृति दिला दी है। विधायक मीना गंगोला ने बताया कि उक्त 15 सडको को प्रथम चरण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी गयी है। गंगोला ने बताया कि जल्द ही उक्त क्षेत्र सड़क मार्ग से जुड़ जाएंगे। गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र की जिन सडको को प्रशाशनिक व वित्तीय स्वीकृति मिली है उनमें गंगोलीहाट चहज से चौड़धुरोली तक मोटर मार्ग -3किमी,बघर डोबालखेत मोटर मार्ग से व्याल कटिया फील्ड तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य-2किमी,चनकाना मोटर मार्ग के मझेड़ा-मलानी- लिंगुरान-भूरी-बोराखेत तक मोटर मार्ग 7 किमी,सिमलता-घोडासिल मोटर मार्ग के अंतिम बिंदु किमी.5 से गोल होते हुए बासिखेत-भिनगड़ी-खैरोली मोटर मार्ग के किमी.9 तक मोटर मार्ग का विस्तार कार्य -2 किमी,बाँसपटान-ग्वाल मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य-5किमी,लाखतोली-नायल मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य -3किमी,कण्डारीछीना-इटाना-दुगई आगर-टुंडा चौडा होते हुए सेरागड़ा तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य -5किमी,बघर डोबालखेत मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य -5 किमी,लोहाथल से बाशुकीनाग तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य-4किमी,जाखनी स्कूल से डोडरी तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य -3 किमी,चौड़मन्या-आमहाट मोटर मार्ग के किमी.1 में स्थित बसेत नागौर से दौलाउप्रेती मोटर मार्ग का मिलान कार्य-4 किमी,राईआगर-चौड़मन्या मोटर मार्ग के किमी.8 से भूतानेश्वर मंदिर होते हुए भट्टिजर-चामाचौड़ मोटर मार्ग का निर्माण कार्य-5 किमी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोटाहल्दू में राहगीरों के लिए खतरा बना गड्ढा, जिम्मेदार मौन


पांखू-नौलाड़ा मोटर मार्ग के ग्राम भट्टीगांव के तोक पोखरखाली तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य-3किमी,राईआगर-चौड़मन्या मोटर मार्ग से हाट भंडार-पिपली-रावल गांव मोटर मार्ग का नाव निर्माण कार्य-4किमी,राईआगर-सिंगोली मोटर मार्ग के किमी.11 से खनतड़ी-मनगढ़ मोटर मार्ग का निर्माण कार्य-3 किमी शामिल है।
फ़ोटो- गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी महाविद्यालय में रासेयो के तत्वाधान में सादगी से मनाया राज्य स्थापना दिवस

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119