डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक- आयोजित

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। जिलाधिकारी वन्दना सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी आरटीओ को निर्देश दिये कि वर्तमान मंे जिन गॉवों में आपदा के कारण सड़क मार्ग पूर्णरूप से बाधित है ऐसे गॉवों को चिन्ह्ति कर वहॉ की गर्भवती महिलाओं व गम्भीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को तत्काल रेस्क्यू कर वाहन सुविधा मुहैया कराकर सुविधायुक्त स्थान पर प्रवास कराया जाय,ताकि किसी भी समय उनको उचित उपचार मुहैया कराया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक संयुक्त निरीक्षण कर यह देखा जाय कि आपदा के बाद कही कोई पेड़, मलबा, पत्थर एवं दीवार किसी घर को प्रभावित तो नहीं कर रहे है ऐसे स्थलों को चिन्ह्ति कर उसे हटाने की तत्काल कार्यवाही की जाय।
                

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा

बैठक में जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को निर्देश दिये कि सभी टैक्सी वाहनों व बसों में आपातकालीन नम्बर चस्पा किये जाय ताकि आपातकाल के समय लोगों द्वारा इन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने दुर्घटना स्थलों को चिन्ह्ति कर उनके सुधारीकरण के निर्देश दिये साथ ही गति सीमा वाले साईनेज व रेडियम भी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता नगरपालिका को निर्देश दिये कि वे नगर क्षेत्र के ऐसे पेड़ों को चिन्ह्ति करें जो जानमाल के लिए नुकसानदायक हो रहे हो,उन्हें तत्काल अनुमति लेते हुए कटवाना सुनिश्चित करें।
                                 बैठक में जिलाधिकारी ने आरटीओ को निर्देश दिये कि अल्मोड़ा से विकास भवन नवीन कलेक्ट्रेट तक जाने वाली शटल सेवा वाहनों की संख्या को बढ़ाया जाय। इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा वर्तमान में आपदा के समय टैक्सी वाहनों द्वारा ज्यादा किराया वसूले जाने की बात रखी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119